
पन्ना जिले से गुनौर तहसील के किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पन्ना। देशभर में चल रहे कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का मिलाजुलाअसर पन्ना जिले के गुनौर तहसील सहित में भी देखने को मिला जहां किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि कृषि कानूनों में जो भी काले कानून हैं हम उनका निरंतर विरोध तब तक करते रहेंगे जब तक उन्हें वापस नहीं लिया जाएगा ।
किसानों ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया की मोदी सरकार अपने रास्ते से भटक रही है याद हो मोदी सरकार के घोषणा पत्र मैं हमेशा से किसानों की आए दुगनी करने की बात कहीं है लेकिन मोदी सरकार बनने के 6 साल बाद भी इसका कोई असर देखना को नहीं मिला। उल्टा किसानों की आय दुगनी होने की वजय आधी होती जा रही है। यही आलम बना रहा तो आने वाले समय में किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगा और किसान इसी प्रकार परेशान होता रहेगा।
सभी किसानों ने यह बात बार-बार दोहराई की हम सभी किसान भाइयों को एक होकर सरकार की किसान विरोधी नीतियों का बहिष्कार करना चाहिए ताकि आने वाली सरकारी हमेशा किसानों के विरोध मैं कोई कानून ना लाएं।