logo

एटा – थाना अवागढ़ पुलिस को मिली सफलता, करीब 09 दिन पूर्व पिता की हत्या की घटना में वांछित चल रहा आरोपी पुत्र घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।


घटना का विवरण –
दिनांक 23.07.2024 को वादी श्री राजेश कुमार पुत्र श्रीचन्द निवासी शहनौआ थाना अवागढ एटा द्वारा थाना अवागढ़ पर सूचना दी गई कि वादी के भाई तुकमान पुत्र श्रीचन्द निवासी ग्राम शहनौआ थाना अवागढ़ एटा की उसके पुत्र देवेशपाल ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना अवागढ़ पर मुअसं0- 148/24 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक 01.08.2024 को थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त देवेशपाल सिंह पुत्र तुकमान सिंह निवासी ग्राम शहनौआ थाना अवागढ़ एटा को शहनौआ तिराहे के पास से समय करीब 05.45 बजे घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता–
1. देवेशपाल सिंह पुत्र तुकमान सिंह निवासी ग्राम शहनौआ थाना अवागढ़ एटा

बरामदगी--
1. 01 अवैध तमन्चा व 01 खोखा कारतूस (315 बोर)

गिरफ्तार करने वाली टीम–
1. थानाध्यक्ष अंकुश राघव
2. उ0नि0 (यूटी) विकास चन्द्र
3. है0का0 सुशील कुमार
4. है0का0 योगेन्द्र सिंह।

52
21772 views
2 comment  
  • Pancham Singh

    आप तो इस चैनल में एक बस से जुड़े हुए हो ,मैं तो पहले से ही सूचना प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली के अंतर्गत आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में कार्य कर चुका हूं और 60 वर्ष की आयु पर कार्य मुक्त हो चुका मेरा खुद का रजिस्टर्ड चैनल है मैं इसका सदस्य बना हूं लेकिन मुझे इसमें कुछ दिखाई नहीं देता

  • Pancham Singh

    विपिन जी इसमें सदस्य वनें हैं,क्या यह शोसल साइड पर है नहीं विना ID कोई न्यूज़ कर कर सकते हो अगर कोई कर भी रहा है न्यूज़ को कर सोशल साइट पर डाल भी रहा है अगर कोई प्रशासनिक अधिकारी हमसे सवाल करने लगे कि आपकी हैसियत से यह न्यूज़ सोशल साइट पर डाल रहे हो आपके पास कोई लीगल कार्ड है तो क्या जवाब दिया जाएगा ऑल इंडिया मीडिया संगठन द्वारा ₹500 लेकर के आईडी कार्ड बनते जा रहा है मेरे दोस्त जिन लोगों को पत्रकारिता का कोई अनुभव नहीं है इसमें कैसे सरवाइव कर पाएंगे जबकि आज जनपद एटा के 150 से 200 लोग इससे जुड़े हुए