logo

आदेश की अनदेखी, बाड़ी, बरेली, उदयपुरा टोल नाका दूरी 48 किमी ना मिल रही सुविधा ना टेक्स में राहत

आदेश की अनदेखी • सड़क परिवहन मंत्री ने संसद में दिया था बयान: 60 किमी में होगा एक टोल नाका

बाड़ी, बरेली, उदयपुरा टोल के बीच 48 किमी दूरी, सुविधाएं मिल रहीं न ही टैक्स में राहत

संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन

सड़क परिवहन मंत्री नितिन
गड़करी ने संसद में बयान दिया कि हर 60 किमी एक ही टोल नाका होगा, यदि दूसरा टोल नाका होगा तो उसे बंद किया जाएगा। वहीं कोई भी इन टोलों की सीमा में रहते हैं वहां के निवासी अपना आधार कार्ड दिखाकर पास की सीमा बढ़वा सकते हैं ताकि उन्हें परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े। लेकिन उदयपुरा, बरेली,बाड़ी के बीच स्थित टोल की सीमा में रहने वालों से पास केअलावा अवैध रुप से वसूली की जा रही है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर बाड़ी बरेली के बीच हरसिली और बरेली,उदयपुरा के बीच खिरिया, बम्होरी पर दोनों टोल टैक्स नाकों की दूरी48 किलोमीटर है। ऐसी ही स्थिति बाड़ी, बरेली और उदयपुरा के
वाहन चालक अपने खेतों तक
जाने में टोल टैक्स देने के लिए मजबूर हैं।
राजमार्ग 45 पर संकेतक नहीं

बता दे की राष्ट्रीय राजमार्ग 45 मुख मार्ग से कई ग्रामीण क्षेत्र के मार्ग जुड़े हुए हैं लेकिन इन मागों के राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने को लेकर किसी प्रकार के संकेतक नहीं होने की स्थिति में भोपाल जबलपुर की ओर से तेज रफ्तार वहां की चपेट में कई बार मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। बरेली के पास सलैया जोड, पिपरिया चौराहा, और धनाश्री के पास बने ओवर ब्रिज पर भी बडी-बडी दरारें और ओवर ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां तहां ओवर ब्रिज बनाये गये हैं, वहां बनाये गये सर्विस रोड भी महज चार वर्षों में गड्डों में तब्दील हो गये हैं। ऐसी स्थिति में वाहन चालक सुविधा नहीं मिलने के बावजूद ने अवैध तरीके से होने वाली अवैध वसूली को लेकर काफी परेशान हैं। डिवाइडर क्षतिग्रस्त होने से हो रहे हादसे

हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आने-जाने के लिए अलग-अलग लेन है। दोनों लेन के बीच कहीं अन्य वाहन न घुस सकें, इसके लिए बीच सड़क पर डिवाइडर का निर्माण कराया जाता है। सड़क क्रास करने के लिए डिवाइडरों के बीच में रास्ता दिया गया है। इन्हीं सुविधाओं के एवज में राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण वाहनों से टोल टैक्स ले रहा है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर कई स्थानों पर होटल ढाबा संचालकों के द्वारा अपनी सुविधा अनुसार डिवाइडरों को क्षतिग्रस्त कर आवागमन के लिए मार्ग बना लिया गया है। ऐसी स्थिति में घटना दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। शिकायत के दौरान अधिकारियों के द्वारा जल्द से जल्द ठेकेदार को निर्देशित कर सड़क पर रिपेयर वर्क, सांकेतिक चिन्ह और ब्रिज पर लाइट लगाने की बात कही जा चुकी है। लेकिन न पैचवर्क हुआ ना संकेतक चिन्ह लगा सके और ना ही ओवर ब्रिज पर लाइट चालू हो सकी।

इनका कहना है-
एमपीआरडीसी को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा फा

• सड़क की मरम्मत और पैच वर्क के साथ ओवर ब्रिज पर लाइट लगाए जाने को लेकर संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। -संतोष मुद्गल, एसडीएम बरेली

15
14536 views