यूपी प्रयागराज होलागढ के गिरधर पुर गोड़वा के पास गंगा एक्सप्रेसवे का काम आई टी डी कम्पनी द्वारा किया जा रहा है।
गंगा एक्सप्रेसवे मे काम करा रहे ठेकेदार द्वारा डम्फर से ओवरलोड मिट्टी ले जायी जा रही है जिससे गिरधर पुर गोड़वा की सड़क पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है और इस रोड से विद्यालय जाने वाले बच्चो व राहगीरो को बहुत ज्यादा दिक्कतो का सामना करना पड रहा है इस रोड पर बहुत ज्यादा गढ्ढा हो गया है। जिससे आये दिन घटनाये हो रही है। इसकी सिकायत उच्च अधिकारियो से की गई आज तक कोई कार्रवाई नही हुई।
आज दिनांक 23/03/2025 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सोराव के होलागढ मे दबंग व गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर के द्वारा गरीब महिला को उसके घर से सारा सामान व महिला को बुरी तरह मारा पिटा व घर पर कब्जा कर लिया गया अब बेशहारा महिला कहा जाय क्या माननीय मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ की सरकार मे महिला को न्याय कैसे मिलेगा