logo

बाइक सवार बिना रेलिंग पुल से गिरकर वन समिति अध्यक्ष की की दर्दनाक मौत



*ब्रजेश यादव तेंदूखेड़ा!- शनिवार को तेन्दूखेड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम ग्राम पंचायत मोहड़ की गोरखा में बिना रेलिंग पुल से गिरने से तेजगढ़ वन परिक्षेत्र में वन समिति अध्यक्ष पद पर पदस्थ संतोष पिता परमलाल यादव उम्र 59 वर्ष की दर्दनाक मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है घटना की जानकारी लगते ही तेन्दूखेड़ा थाने में उपनिरीक्षक आरके गोस्वामी मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल की जा रही है घटनास्थल से मिली जानकारी अनुसार बताया गया है कि बाइक सवार संतोष यादव की बाइक अनियंत्रित हुई और सीधे पुल में जा गिरी घटना शनिवार सुबह की है जहां पुलिस द्वारा जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए तेन्दूखेड़ा लाया गया*

23
6725 views