पंचायत समिति शाहपुरा की सभी ग्रामपंचायतो का समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण 6 जनवरी से
शाहपुरा। सरकार के निर्देशानुसार इस बार ग्रामपंचयतो का समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण 6/1/2021बुधवार से शुरू होगा । एक दिवसीय कार्यक्रम में महात्मा गांधी नरेगा से सम्बंधित सभी कार्य जो 1/4/2020 से पूर्व ग्रामपंचयतो द्वारा करवाये गए हैं उन कार्यों का.अंकेक्षण दल द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में जाकर किया जायेगा।