logo

राजगांगपुर नगर मंडल अध्यक्ष का बोर्ड भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद साहु अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट के ऊपर लगाकर घूम रहे

राजगांगपुर नगर मंडल अध्यक्ष का बोर्ड भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद साहु
अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट के ऊपर लगाकर घूम रहे
राजगांगपुर: राजगांगपुर नगर मंडल अध्यक्ष के पद का बोर्ड भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद साहु अपनी गाड़ी में लगाकर घूम रहे जिसे देखकर राजगांगपुर मे चर्चा का विषय बना हुआ है । बताया जा रहा है की दूसरे के पद का बोर्ड अपनी गाड़ी मे लगा कर वरिष्ठ नेता अरविंद साहु राजगांगपुर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे तभी लोगों ने भाजपा कार्यालय के सामने उक्त बोर्ड लगी गाड़ी को खड़ी देखी जिसे लेकर नगर के बुद्धिजीवियों के बीच तरह तरह के चर्चाये होने लगी कि राजगांगपुर के भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष तो राजन सोनी है तो, किस प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद साहु अपनी गाड़ी मे नंबर प्लेट के ऊपर नगर मण्डल के पद का बोर्ड लगा कर घूम रहे है ।

राजगांगपुर, जिला सुंदरगढ़, ओड़ीशा
रिपोर्टर – अब्दुल रजाक खान, राजगांगपुर, सुंदरगढ़

217
15305 views