हाथो से बनाई गयी. तस्वीर एवं डिसाइन
आप इस फोटो मे देखोगे तो आप को ऐसा लगेगा की ये फोटो या डिज़ाइन कोई मशीन या कम्प्यूटर द्वारा बनाई गयी हे.
लेकिन ये फोटो या डिज़ाइन कोई मशीन या कम्प्यूटर द्वारा नहीं बनायीं गयी ।
ये फोटो एक गुजरात के बनासकांठा ज़िल्ले का वैंसा गाव का एक शख्स द्वारा बनायीं गयी तस्वीरें है ।
ओर उसमे एक गणेश जी की तस्वीर भी दिखेगी आपको पिंपल के पान ऊपर बनायीं गयी हे.
पिंपल के पान को 2 महीने तक पानी मे डाल के रखा था. फिर उसको सूखने पर हाथो से डिज़ाइन बनाके उसमे कलर द्वारा तस्वीर बनाई गयी हे ।
तस्वीर् बनाने वाला शख्स्। कोई ओर नहीं बल्कि गुजरात का एक गाव से रहने वाला अनिल कुमार रमनलाल मेवाड़ा है.