हातोद से उज्जैन रवाना हुई कावड़ यात्रा 11वर्ष
जय श्री महाकाल भक्त मंडल हनुमान चौक, हातोद
तत्वदान में कावड़ यात्रा निकल गई कावड़ यात्रा का निरंतर 11वा वर्ष हे
नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर रूकमणि कुंड से प्रारंभ होकर देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा से होते हुए विभिन्न मार्गो में स्वागत हुआ ढोल नगाड़े, घोड़ी डीजे, बैड बाजे गाजे के साथ में भक्त जन झूमते नजर आए यात्रा में 300 कावड़िया सम्मिलित हुए हातोद पुलिस प्रशासन मौजूद रहा
नगर बोल बम के नारों से गूंज उठा सोमवार को उज्जैन पहुंचेंगे कावड़ यात्री