शीबा बानो जमोग बाजार मर्डर के संबंध में अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी बहराइच के कार्यकर्ता शीबा बानो के परिवार को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंचे।
रिपोर्ट: दिलशाद अहमद _बहराइच रुपैडिया जमोग बाजार की रहने वाली शीबा बानो की अरूण कुमार सैनी ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर पहले गैंगरेप किया उसके बाद उसकी गला व हाथ काटकर निर्मम हत्या कर दी, शीबा बानो 21 जुलाई को घर से रात में गायब हो जाती है। परिवार वालों को जब उसकी भनक लगती तो रूपईडीहा थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराया लेकिन कोई कारवाई नही हुई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही शीबा बानो की मां और परिजनो से कांग्रेस अल्पसंख्यक बहराइच के सदस्य मिलने उनके घर पहुंचे!
सादिक हुसैन जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेतृत्व में दिलशाद अहमद (अध्यक्ष 284,मटेरा), मुबीन खान, अरफात हाशमी, प्यारे भाई, सिराजुद्दीन खान आदि व हजारों कि तादाद में लोग मौजूद थे।
उनका दुख साझा करने के बाद बिटिया को न्याय दिलाने का वादा किया हम हर कदम पर परिवार के साथ हैं!