logo

मुरादनगर में श्मशान की छत गिरी, 18 मरे

गाजियाबाद । मुरादनगर में एक दिन पहले एक आदमी  की तबीयत खराब होने के कारण शनिवार की रात को मौत हो गयी थी और उनके अंतिम संस्कार में सौ से ज्यादा मोहल्लेवासी व रिश्तेदार शामिल हुए थे।  । जब  उसे श्मशान घाट पर ले जाया गया वहां पर उसका अंतिम संस्कार करके लोग चल दिए।

 
उसी वक्त श्मशान की छत गिरने से उसके मलबे में दबकर 18 लोगों की मौत हो गई तथा 24 से अधिक लोग घायल हो गए। 


243
15006 views