विधानसभा बिजावर के लोकप्रिय विधायक श्री शुक्ला जी ने किया एतिहासिक एबं अनोखा कार्य। असंभव को संभव करने की जिद भी लोगों से छिपी नहीं है। हमेशा ही क्षेत्र के विकाश के लिए रखते हैं नेक सोच।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा की एक एक विधानसभा52बिजावर है।जो जिला छतरपुर में आती है।इस विधानसभा सीट से जनप्रिय,जननायक, दीन दुखियों एवम यतीमों के सहायक श्री राजेश शुक्ला उर्फ बब्लू भैया विधायक हैं।जो हमेशा जिले में अपने कार्यों से सुर्खियों में बने रहते हैं।फिर चाहे वो अपनी बुंदेली संस्कृति को बचाने जैसे मोनियां महोत्सव हो या होली मिलन समारोह या क्षेत्र के विकास केलिए कोई कार्य बड़े उत्साह एवम सुचारू रूप से करते हैं।ठीक इसी प्रकार माननीय विधायक जी के मन में वर्षा जल को कैसे संग्रहित करें।ऐसा विचार प्रकट होता है।वर्षा जल की एक बूंद भी व्यर्थ न जाए,इससे हम सहेजकर सूखे पड़े तालाब, तलैया भरें।विधायक श्री शुक्ला जी की सोच के अनुरूप ग्राम पंचायत बकसोही के बछरगांय में जल संरक्षण,संवर्धन(catch of the rain)ke अंतर्गत एक नहर (कैनाल टाइप)का निर्माण प्रारंभ होता है।जो माननीय विधायक जी के कुशल निर्देशन में लगभग एक माह में एक किलोमीटर बनकर तैयार होती है। अब इंतजार होता है, वारिश होने का।जो खबर लिखने के एक दिन पूर्व पूर्ण हो जाता है।दिनांक 3/5/2024को बारिश होती है और माननीय विधायक जी की जैसी मंशा थी,ठीक उसके ही मुताबिक बारिश का पानी नहर से होकर तालाब तक तीव्र वेग से पहुंच जाता है।जिसे देखकर आसपास के लोग एब ग्रामीण जन अति उत्साहित होते नजर आए।जिसकी चंद तस्वीर प्रस्तुत।