logo

महिला बाल विकास परियोजना जबेरा सेक्टर सिंग्रामपुर अंतर्गत ग्राम धनेटा में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह

सिंग्रामपुर, दमोह
दिनाँक 07/08/2024 को महिला बाल विकास परियोजना जबेरा , सेक्टर सिंग्रामपुर के ग्राम धनेटा मैं विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया जिसमें ग्राम की गर्भवती /धात्री माताएं, किशोरी बालिकाएं, पुरुष एवम् बच्चों ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विभाग द्वारा परियोजना अधिकारी श्री रिंकल घनघोरिया,सेक्टर सुपरवाइजर श्री सुंदरलाल अहिरवार अंतरा फाउंडेशन से श्री रोहित शर्मा की उपस्थिति रही उपस्थित अधिकारियों ने स्तनपान के महत्व को विस्तार से बताते हुए बताया गया की जन्म के तुरंत बाद बच्चे को स्तनपान कराना तथा 6 माह तक केवल बच्चों को स्तनपान कराना है इसके बादमें गांव स्तनपान जागरण रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामबाई ठाकुर ,सहायिका तथा आशा मनीषा तिवारी कार्यकर्ता उपस्थित रही

1
9668 views