Hathras: 179 घरों में चेकिंग, 21 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, मुकदमा दर्ज, 65 हजार राजस्व वसूली
सासनी तहसील के गांव निनामई व नगला पौपा में 7 अगस्त को बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम को ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा।
एसडीओ डीके शर्मा एवं सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने 179 घरों में चेकिंग की। 21 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने 65 हजार रुपये राजस्व भी वसूल किया।
चेकिंग अभियान में टीम ने 98 उपभोक्ताओं की सर्विस केबल परिसर से बाहर कराई। चार उपभोक्ताओं के मीटर घर के बाहर लगवाए। चार उपभोक्ताओं के मीटर का भार बढ़ाया। 25 के कनेक्शन काटे। टीम में जेई सुरेश चंद, विवेक भारती, सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, तरुण कुमार, प्रदीप कुमार एवं मुनेंद्र कुमार आदि थे।