logo

Hathras News: प्रधान पर जान से मारने की नीयत से की फायरिंग

हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला इमलिया निवासी कुख्यात मोना ठाकुर की पत्नी और गांव की प्रधान ने कुछ लोगों पर खुद पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने और फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान ने इस संबंध में कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला इमलिया की प्रधान शालिनी सिंह पत्नी मोना ठाकुर ने तहरीर में कहा है कि पांच अगस्त को वह अपने गांव की प्रधानी से संबंधित समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जा रही थीं। उन्होंने गांव गंगचौली का मंदिर पार ही किया था कि एक बाइक पर सवार तीन युवक पीछे काले रंग की बाइक लेकर उनके पीछे लग गए। आरोप है कि इन युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया। अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने अपने एक्टिवा की गति को बढ़ाते हुए भागना शुरू कर दिया।
आरोप है कि बाइक सवारों ने पीछे से उन पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बचीं। खाली रास्ता देखते हुए वह परसारा तिराहे से न्यायालय की तरफ भागीं। बाइक सवार आरोपी जिला न्यायालय तक उनके पीछे भागे। उन्होंने डायल 112 की सहायता से उनमें से एक आरोपी को अवैध असलहा व कारतूस सहित पुलिस से पकड़वा दिया। उसके दो और साथी भागने में सफल रहे।



जब वह अपने काम के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचीं। तभी उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि तू आज तो वह बच गई हैं। प्रधान ने पुलिस ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

13
3138 views