logo

Kota: गौ संरक्षण के लिए आर पार की लड़ाई को तैयार : भूमलिया

कोटा। सनातनी गौ रक्षक सेवा समिति द्वारा नए जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया। संरक्षक दीपक भूमलिया ने बताया कि गौवंश की रक्षा और संरक्षण को लेकर समिति कई वर्षों से कार्यरत हैं। सड़कों एवं गौशाला में दयनीय स्थिति में पड़ी गायों की सुरक्षा और व्यापक बंदोबस्त के लिए प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे। गो तस्करी पर लगाम के लिए दिन-रात संगठन सदस्यों द्वारा शहर में गश्त की जा रही है। संगठन का कार्यालय रामपुरा क्षेत्र के गीता भवन रोड सब्जीमंडी में शुरू किया गया है। गौ संवर्धन के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष अमन वाल्मीकि, आशु वाल्मीकि, ऋषभ पंकज, रोहित गुर्जर, भानु सिंह, चेतन मीणा, अर्जुन सिंह, आकाश नायक, राजू गुर्जर, चिंटू रावल, एडवोकेट अतीश सक्सैना एवं मीडिया प्रभारी रवि सामरिया आदि उपस्थित रहे।

10
4748 views