logo

Ujjain News: बड़नगर मे महाराणा प्रताप की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास, करणी सेना ने दी चेतावनी

बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि घटना पांच अगस्त की है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन यह घटना उनमें कैद नहीं हुई है उज्जैन जिले के बड़नगर के ग्राम नावदा में दो दिन पहले अज्ञात व्यक्ति ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया। प्रतिमा को किसी वस्तु से खरोचकर खराब कर दिया गया। इसकी जानकारी गांव वालों और करणी सेना के लोगों को पता लगी तो उन्होंने विरोध दर्ज कराते हुए बड़नगर थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
करणी सेना ने चेतावनी देकर कहा - आरोपी को करो गिरफ्तार
महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ लक्ष्मणसिंह पिता भगवान सिंह पंवार निवासी ग्राम नावदा की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया है। प्रकरण दर्ज करवाने के दौरान करणी सेना धार के जिला अध्यक्ष केवल सिंह चावड़ा, लोकेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, कृष्णा सिंह, विशाल सिंह,विजय सिंह, कान्हा सिंह, मलखान सिंह ,विशाल सिंह के साथ ही गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिन्होंने पुलिस को चेतावनी देकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की अगर पुलिस नाकाम होती है तो करणी सेना उग्र आंदोलन करेगी

118
5170 views