बूढ़ा अमरनाथ यात्रियों का स्वागत कर रवाना किया।
सांगोद, (कुलदीप नागर) बजरंग दल द्वारा आयोजित बाबा बुढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा के लिए आज सांगोद नगर से नगर अध्यक्ष धनराज नागर सहित अन्य यात्रियों का प्रखंड मंत्री बलराम प्रजापति के नेतृत्व में तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री बनवारी गौड़ हतोड़िया, प्रखंड सहसंयोजक पिंटू सेन, संघ के नगर सह कार्यवाह श्याम पांचाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाओं के साथ यात्रियों को जय घोष के साथ रवाना किया गया।