logo

ये खबर ग्राम पंचायत खजुहा कला अंतर्गत संचालित शासकीय विद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कूल खजुहा में माध्यमिक कक्षाओ की है जहां कक्षा 6से 8वीं तक के बच्चों की बैठने की व्यवस्था डगमगाई हुई है जिसमें इस असुविधा को लेकर विद्यालय स्टॉप वा बच्चों के बीच खलबली है जिसके वजह से उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है

ये खबर ग्राम पंचायत खजुहा कला अंतर्गत संचालित शासकीय विद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कूल खजुहा में माध्यमिक कक्षाओ की है जहां कक्षा 6से 8वीं तक के बच्चों की बैठने की व्यवस्था डगमगाई हुई है जिसमें इस असुविधा को लेकर विद्यालय स्टॉप वा बच्चों के बीच खलबली है जिसके वजह से उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है जिस प्रकार से बिल्डिंग के छत से पानी टिपटिपा रहा है और छत जर्जर हालात में है भविष्य में किसी भी अनहोनी की आशंका जताई जा सकती है हालाकि मुयानानुसार हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ शरदचंद्र त्रिपाठी जी के द्वारा बताया गया है कि इसकी जानकारी उन्होंने पहले से ही BEO office me दे चुके हैं ।

155
8860 views