logo

भेमई गांव में बांग्लादेश हिंदुओं , बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यको पर हो अत्याचार को लेकर निकाली रैली और किया विरोध प्रदर्शन

भेमई गांव में बांग्लादेश हिंदुओं , बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यको पर हो अत्याचार को लेकर निकाली रैली और किया विरोध प्रदर्शन

गलियाकोट। भेमई गांव में बांग्लादेश में हिन्दू, बौद्ध इत्यादि अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारो को लेकर विरोध रैली और विरोध प्रदर्शन किया गया । रविवार को गांव के चित्रकूट परिसर (नोहरे) में गांव के सर्वसमाज के लोग इकट्ठा हुए और हाथ में तख्तियां लेकर रैली के रूप में नोहरे से विभिन्न चौको से होते हुए भीमनाथ महादेव परिसर पहुंचे वहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सरकार्यवाह जी के वक्तव्य को पढ़कर सुनाया गया और वक्ताओं ने अपने विचार रखे। नृशंस नरसंहार में मारे गए बंधुओ की आत्मा की शान्ति हेतु मौन रखा गया एवं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से माँग की गई उनकी जान माल एवं मान की रक्षा करे व अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करे इस अवसर गांव के सर्वसमाज के लोग उपस्थित हुए ।

28
5783 views