logo

पिछोर में राशन की दुकानों के सेल्समैनों का धरना प्रदर्शन


पिछोर (शिवपुरी, मप्र)। पिछोर तहसील स्थित अनुविभागीय (एसडीएम) कार्यालय पर आज अचानक बड़ी संख्या में  पिछोर और खनियाधाना क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समैन ने धरना प्रदर्शन कर रहे है और सेल्समैनो ने पिछोर प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया ।

उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समेनों का आरोप है कि स्थानीय अधिकारियो ने काला बाजारी करने के उद्देश्य से हम सेल्समेनों को दुकानों से हटाकर अन्य लोगों से नियम विरुद्ध दुकाने संचालित करा रहे हैं। साथ ही कोरोना काल का खाद्यान्न भी हितग्राहियों को न बांटे जाने के आरोप धरने पर बैठे सेल्समेनों ने स्थानीय प्रशासन पर लगाये है।

भाजपा नेता पीतम लोधी ने कहा है कि वे इस घोटाले की शिकायत कल ही मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे। और दोषियों पर कार्यवाही के लिए जांच कराएंगे। आखिर रजिस्टर्ड सेल्समैन की जगह अन्य व्यक्ति किसके कहने पर कंट्रोल चला रहे हैं।  उधर एस डी एम के आर चौ़कीकर ने फूड इंस्पेक्टर को नोटिस जारी कर जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाने कि बात कही है। 

126
17044 views