इस बार फिर भव्य मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आज बैठक
इस बार फिर भव्य मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आज बैठक की गई आज जन्माष्टमी के उपलक्ष में यादव महासभा की बैठक आयोजित की गई पंचवटी मंदिर में बैठक मे हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा... कृष्ण यादव जिला अध्यक्ष युवा यादव महासभा दमोह तुलाराम यादव जनपद अध्यक्ष तेंदूखेड़ा बैजनाथ यादव संतोष यादव बलराम यादव लखन यादव जी मंडल अध्यक्ष गोविन्द यादव बृजेश यादव दिलीप यादव रामकुमार यादव आरल रजनीश यादव राजेश यादव राजू पुष्पराज यादव लाल सीग यादव जीत यादव सोनू गोप द्वारिका यादव सुरेश जैन नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल यादव सचिव।।
रिपोर्टर बृजेश यादव तेंदूखेड़ा दमोह