logo

झारखण्ड कोडरमा के जयनगर थाना में नही होता है ऑनलाइन कंप्लेंट का समाधान। घुस को पैसा मांगने के लिए थाना में हीं मिलने से लिया जाएगा आवेदन। करवाई की कोई गारंटी नहीं।

आश्चर्यजनक बात ये रहा की झारखंड पुलिस फॉर्म में ऑनलाइन आवेदन दिया गया है और पुलिस की जांच करवाई या पूछताछ में आने वाले पुलिस को पांच दिन तक इंतजार करने के बाद, थाना प्रभारी से फोन पर पूछ गया की ऑनलाइन आवेदन दिया हूं जिसका कंप्लेंट नो ये ये है। तो थाना जयनगर प्रभारी फोन भड़क गया और अपना दबंगता दिखाते हुए बोला की तुम थाना आकर मिलो। घर से ऑर्डर मत चलाओ। तो आवेदक द्वारा पूछा गया की महोदय, जब थाना आकर हीं सबकुछ होगा तो ऑनलाइन सेवा क्यों जारी किया गया है। तो थाना प्रभारी और भड़क गया और अपनी रौब को झाड़ते हुवे बोला थाना में आकर पहले मिलो फिर पुलिस जायेगी। मतलब साफ है की यहां के आवेदनकर्ता से पुलिस की गाड़ी की डीजल के नाम से हजारों हजार पैसा वसूलना लक्ष्य है।

109
5814 views