logo

Rahul

कल मैंने इसी फोटो के साथ एक पोस्ट किया था। राहुल गांधी के साथ जिस आदमी को आप देख रहे हैं ये हैं मुहम्मद युनुस।बंगला देश में तख्ता पलट का सबसे बड़ा हाथ इसी का है।समय न मिलने के कारण पोस्ट नहीं कर पाया था। जितना मुहम्मद युनुस का बंगला देश में तख्ता पलट में हाथ है उससे कहीं ज्यादा राहुल गांधी का बंगला देश में तख्ता पलट में हाथ है।आप सर्च करिए राहुल गांधी जब भी विदेश गया अधिकांश जगह पर मुहम्मद युनुस षड्यंत्र में साथ मीटिंग किया। जॉर्ज सोरोश से लेकर खालिस्तानी संगठन हो सभी से राहुल गांधी का समर्थन प्राप्त है। अब बहुत जल्द ही अगला नंबर हमारे देश में एक भयानक षड्यंत्र का जाल मोदी सरकार के खिलाफ तख्ता पलट के लिए राहुल गांधी गैंग बुन चुका है।तख्ता पलट को अंजाम देने के लिए खालिस्तानी संगठन किसान के भेष में दिल्ली को चारो तरफ से ब्लॉक कर देंगे और उसके बाद आठ करोड़ घुसपैठिए हथियार बंद होकर छात्र आंदोलन का नाम देकर उपद्रव मचाएंगे।सारे देश में हर जगह ये जिहादी रेल पटरी को उखाड़कर फेक देंगे। पूरा देश ब्लॉक हो जायेगा। राहुल गांधी और सोनिया गांधी के दो भाषणों पर ध्यान दीजिए। राहुल गांधी -- देश का युवा सड़कों पर आकर मोदी को डंडे से मारेंगे पीटेंगे। सोनिया गांधी - अब समय आ गया है देश का युवा और नागरिक अपने घरों से निकलकर सड़कों पर उतरे और जबरजस्त विरोध प्रदर्शन करें। आप सभी लोग भले ही हल्के से इन शब्दों को लेते है मैने इसे गंभीरता से लिया है। ये देश द्रोही गद्दार राहुल गांधी स्टेप बाई स्टेप अपना काम कर रहा है।राहुल गांधी को आप मंद बुद्धि बालक बुद्धि समझते हैं पर ये बहुत ही शातिर दिमाग का आदमी है।मोदी जी बहुत तगड़ा धोखा खायेंगे। गलत पोस्ट किया हूं तो कॉमेंट्स बॉक्स पर अपना विरोध प्रकट कीजिए। देव नारायण मुखर्जी,वाराणसी।

0
5658 views