logo

खेत के किनारे जानवरों से बचाव हेतु लगाये गये विद्युत तार के चपेट में आने से तीन लोगों कि दर्दनाक मौत


कुशीनगर:- रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सपहा के महतो टोला में एक किसान ने आवारा मवेशियों और चोरों से फसलों की रक्षा के लिये अपने खेतोँ के किनारे बाड़ में विद्युत का करंट लगा दिया....... मगर वह भूल गया कि इसका कितना बड़ा नुकसान हो सकता है....... और हुआ भी वही जानवरों की बजाय तीन नौजवानो की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गया......कुशीनगर जिले रामकोला थाना क्षेत्र के गाँव सपहाँ में देखने को मिला. गाँव के ही रहने वाले तीन युवक इस विद्युत करंट की चपेट में आ गये और उनके जीवन घटनास्थल पर ही खत्म हो गये. तीनों युवकों में से दो मामा भांजा तथा एक अन्य सोमवार की शाम को घर से किसी कार्यवंश निकले थे........ मगर उनकी लाशें आज सुबह एक साथ कथित रूप से विद्युत प्रवाहित किये गये बाड़ वाले खेत में मिले. घटना की जानकारी होने पर पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम में भेज मामले की तहकीकात में लग़ गईं है. खेत का स्वामी घटना के बाद से फरार है सब्जी बचाने के लिए कोई किसी जानवर या इंसान की जान इतनी बेरहमी से कैसे ले सकता?

108
8239 views