logo

वृक्षारोपण

बरेली। पर्यावरण एक धरोहर है, मानव जाती का अस्तित्व पर्यावरण के बिना संभव नही है और पर्यावरण का संतुलन बनाये रखना हम सबका कर्तव्य है। 

पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के सम्पूर्ण विश्व आज पृतिबध है जिसमे हमारा देश भारत भी एक अहम् भूमिका निभा रहा है, जिसमें हमारी केंद्र सरकार वा राज्य सरकार समय समय पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन मे अपनी भूमिका निभा रही हैं। 

इसके अंतर्गत ही उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली के मोहल्ला छीपी टोला क़िला में पौधारोपण किया गया इसमें आबिद अली, गुलाम हैदर, मोइन अख्तर, गुलरेज़ तुरबी आदि ने पेड़ लगाये। 

आबिद अली का कहना है कि पौधारोपण के लिए पौधारोपण दिवस का ही इंतज़ार न किया जाए, बल्कि समय समय पर पेड़-पौधे लगाए जाना चाहिए। 

200
30788 views