logo

तिरंगा झंडा रैली व विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन |

खैरथल तिजारा, खैरथल | माननीय केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी के नेतृत्व में सभी स्थानीय भा ज पा कार्यकर्त्ताओ, आमजन व नेतागण के साथ मिलकर तिरंगा झंडा रैली बम्बोरा हनुमान जी मंदिर से खैरथल तक का आयोजन किया गया| साथ ही खैरथल ग्रीन लैंड सभागार में 14 अगस्त विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाया गया| जिसमे 14 अगस्त को भारत पाकिस्तान बटवारे के समय मारे गए जनसमुदाय को नमन किया गया, विभाजन के समय पाकिस्तान से घर, व्यवसाय, खेत, खलियान अपना सर्वस्व वहां छोड़ के आये विस्थापित सभी समाज के लोगों को माननीय मंत्री जी ने बधाई दी भारत में उन्नति और व्यापारिक रूप से देश को उन्होंने उन्नति प्रदान की, 14 अगस्त के बटवारे की विभीषिका को याद कर विभाजन विभीषिका दिवस मनाया गया| साथ ही साथ 2 सडक निर्माण योजनाए व एक रेल ठहराव व अन्य कर्यो की घोषणाएं माननीय केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी द्वारा की गई|

114
28171 views