
मकरसंक्रांति हिन्दू कल्याण दिवस व श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण की बैठक आयोजित ...
जहानाबाद। मकर संक्रांतिके अवसर पर होने वाले 43 वां हिन्दू कल्याण दिवस व श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान की एक बैठक विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संयोजक मधुराम जी की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक मे भगवान श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान जन जागरण यात्रा एवं मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले हिन्दु कल्याण दिवस व धर्मसभा खिचड़ी भोज का कार्यक्रम 14जनवरी 2021 दिन गुरुवार को रामजानकी धाम (रामतलाई मन्दिर) जहानाबाद में मनाये जाने की रणनीति बना कर जिम्मेदारी सौंपी गई।
सरस्वती विद्या मन्दिर चौक जहानाबाद में प्रान्त संगठन मंत्री मधुराम जी मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सभी लोग एकजुट होकर मकर सक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले 43 वां हिन्दू कल्याण दिवस व खिचड़ी भोज मे सभी लोग एकजुट होकर कोविद-19 का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनावे एव भगवान श्री राम जन्मभूमि मे मंदिर निर्माण में आप सभी के आर्थिक सहयोग से भब्य राम मंदिर का निर्माण होगा।
बैठक मे कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र नाथ पाण्डेय, सह संयोजक सतीश गुप्ता, महेश चौरसिया, राजेश बाजपेयी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह, राहुल तिवारी,राम करन, संरक्षक शंकर सहाय निगम पुत्तन शुक्ला इन्द्रपाल गुप्ता शिवाकांत सविता ओमप्रकाश पाल,शिवकुमार तिवेद्री,गीता देवी,सोनू गोस्वामी,आदित्य सिंह,रोहित उत्तम, राम सजीवन आदि लोग रहे।