
अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौत, कई लोग गिरफ्तार
रायबरेली। सहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कहारों के अड्डे के समीप आपसी विवाद के चलते युवक को भरे चौराहे पर गोली मारने की घटना से मचा हड़कंप युवक की हालत गंभीर। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ इलाज के दौरान हुई मौत हो गई ।
इस घटना से जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसको लेकर कई थानों की पुलिस भारी संख्या में पहुंची मौके पर सीओ सिटी अंजनी कुमार चतुर्वेदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह किला चौकी इंचार्ज नारायण कुशवाहा घटना पर पहुंचे जहां घटना का जायजा लेते हुए बताया मृतक का नाम यूसुफ उम्र 32 वर्ष हैमृतक का नाम यूसुफ उम्र 32 वर्ष है घर के सामने आग ताप रहा था तभी मोटरसाइकिल से आधा दर्जन के करीब लोग आए और गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद उसकी मृत्यु हो गई ।
यूसुफ ठेकेदारी का काम करता था।फिलहाल पुलिस हर पहलू से आरोपियों की छानबीन कर रही है पुलिस का मानना है कि जल्द ही हत्याआरोपी गिरफ्त में होंगे ।फिलहाल इस घटना में कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है गोली लगने से मृत्यु हुए युवक के भाई समून ने बताया कि 5 से 6 माह पहले मेरे भाई पर गोली चलाई गई थी 1 इलाहाबाद से आये हैं जो अली मियां कॉलोनी निवासी हाफिज फुजैल के संरक्षण में रह रहे युवक द्वारा गोली चलाने की बात सामने आ रही है जिसको लेकर समून ने बताया कि थाना कोतवाली नगर में कई लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दर्ज कराया था पीड़ित ने बताया कोतवाल पर बहुत भरोसा है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि लगातार आरोपी युवक अपराध करता है फिर भी कार्यवाही नहीं हुई लेकिन आज फिर इस घटना को अंजाम देते हुए आरोपियों ने मेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया जिसमें किला चौकी इंचार्ज नारायण कुशवाहा द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।