logo

"स्वतंत्रता दिवस पर लाइफ लाइन हेल्प चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से किया गया भोजन वितरण "

"स्वतंत्रता दिवस पर लाइफ लाइन हेल्प चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से किया गया भोजन वितरण "


प्रयागराज। आज दिनांक 15/08/2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाइफ लाइन हेल्प चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से गरीब और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे , महिलाओं अन्य लोगो को नैनी क्षेत्र में भोजन वितरण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता आदिल सिद्दीकी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और अन्य सभी साथियों और बच्चो के साथ यह पावन पर्व मनाया और नैनी के जेल चौराहा , कांशीराम आवास, मलहरा फाटक एव अन्य जगहों पर भोजन वितरण किए । उन्होंने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य है असहाय बच्चो , की शिक्षा, वृद्धा की मदद, गरीब मरीज का हर संभव इलाज और असहाय लोगो को हर संभव मदद करना ।
अध्यक्ष आदिल सिद्धिकी ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम संस्था के सदस्य
एडवोकेट कादिर ,एडवोकेट राज त्यागी ,एडवोकेट इमरान , एस आई द्रीपंद्र त्रिपाठी, कमांडेड अनुराग तिवारी , कुंदन कुमार सिंह,काबिल सिद्दीकी ,साहिल सिद्दीकी,सरफराज सिद्दीकी ,नसीम ,करीम,नूर , आयन, हैदर,अली,समीर
इन सभी के सहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया और सम्पन्न किया गया ।


आदिल सिद्दिकी
अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद
राष्ट्रीय अध्यक्ष ( संपादक)
समाज सेवी
नंबर 9415380669
9140891724

9
6745 views