logo

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार


हरिद्वार में बंगलादेश मे हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे एक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला जा रहा है।विश्व हिंदू परिषद वा सभी संत समाज और हिंदू समाज के लोगो ने सभी हिन्दू व देश भक्त संगठनो से आवाहन है की इसमे अधिक से अधिक संख्या मे भाग ले दुनिया को अपनी एकता दिखाए और अपना विरोध दर्ज कराए।
विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री मुकेश वर्मा जी से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा अगर अब हिंदू समाज एक नि हुआ तो देश एक विपत्ति की तरफ चला जाएगा जेसे अत्याचार वहा हुआ ऐसा ही यहां हो जाएगा अगर हिंदू एकता नहीं हुआ तो।उन्होंने सभी हरिद्वार की जनता से अनुरोध किया की सभी समय से पहुंचकर अपना परिचय दे।

दिनाक-16-08-2024
स्थान-गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम सेवा समिति के पास ललतारोपुल हरिद्वार
समय— सुबह 9 बजे


निवेदक-समस्त हिन्दू व संत समाज

67
6208 views