
ग्राम सिंग्रामपुर में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
आचरण न्यूज संवाददाता
सिंग्रामपुर
स्वतंत्रता दिवस पर्व के पावन सुअवसर पर ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर पुलिस चौकी से श्री आलोक तिरपुणे जी, शिक्षक श्री मनोज सैनी, श्री प्रमोद शुक्ला, श्री मति राधा झारिया, बालक प्राथमिक से प्रधान अध्यापक, ग्राम पंचायत सरपंच श्री मति गुड़िया/अजय सोनकर, श्री रामसेवक शुक्ला, श्री रामरतन ताम्रकार, श्री बहादुर राय, वीरेन्द्र शुक्ला, पंडित श्री नारायण प्रसाद दुबे,पूर्व सरपंच श्री राजू राय, सचिव श्री सुरेन्द्र राजपूत, सचिव लालचंद राय,भागचंद यादव, मुलायम जैन, कैलाश जैन,अजय राय, गोलू साहू, संजय दुबे,उजयार लोधी, दीपक यादव, प्रेमसिंह ठाकुर, देवेन्द्र पटेल, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, तुलसीराम साहू, पंचम झारिया, अनुराग सोनकर,भानू ठाकुर, सुनील शुक्ला,कल्याण चौधरी, सतेन्द्र विश्वकर्मा, शिवम् यादव,रवि विश्वकर्मा,गौरव ताम्रकार व ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे विद्यालय के बच्चों द्धारा ग्राम में प्रभात रैली निकाली जिसमें समस्त संस्था प्रमुख शिक्षक,चौकी प्रभारी श्री आलोक तिरपुणे, समस्त पुलिस बल,का विशेष सहयोग रहा उसके बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया