logo

नागौर के मकराना में लगातार बारिश के दौर में एक के बाद एक मार्बल खाने डस रही के कल मकराना के गुणावती क्षेत्र में एक खान डहने से 300 साल पुराने तुरफुरी माता मंदिर की सीडीयों की दीवार गिरने से पहली बार मंदिर में शाम को आरती नहीं हुई

मकराना में मार्बल खान गिरने से 300 साल पुराने माता मंदिर के सीडिया की दीवार गिरने से माता मंदिर में पूजा नहीं हो रही है लोगों में भारी आक्रोश लोगों ने घाटी चौराहा किया जाम सभी प्रशासन के अधिकारी पहुंचे जाम पर लोगों से कर रहे हैं समझाइए मंदिर सुरक्षा का दिया आश्वासन आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा हुआ शांत धरना किया समाप्त लेकिन लोगों का कहना है कि खान मलिक खान को इतना अवैध तरीके से काटकर मकराना को खतरे में डाल रहे हैं

8
7064 views