logo

बंगाल में महिला डॉक्टर हत्या और बलात्कार के विरोध में आज दिनांक 17/08/2024 को हड़ताल की गई है OPD सेवाऐं बंद है ( जिला अशोकनगर ) मैं

आज के समय में हर शहर हर राज्य में कही ना कही बलत्कार की घटना सुनने को मिलती रहती, कोई ना कोई मासूम सी लड़की हवस के दरिंदो का शिकार होती रहती हैं | जिन बच्चियों को नवरात्रि में पूजा जाता है उनके साथ ऐसा जघन्य अपराध पूरे समाज को शर्मसार कर देता है | न्याय के नाम पर राजनीति होने लगती है | लोग अपने जाति और धर्म के अपराधी को बचाने लगते है | ऐसे में अपराधी के खिलाफ आवाज उठाने का एक ही रास्ता बचता है और वो है सोशल मीडिया | हम सबको पीडिता व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए |😡

194
28868 views
  
2 shares