logo

कोलकाता रेपिस्ट को फासी हो

इतिहास
के पन्ने फिर न दोहराएंगे,

हथियार
उठा लो द्रोपती अब कृष्ण न आएंगे..!!

रेप एक ऐसा अपराध है जो किसी की जाति, धर्म, या प्रदेश की सीमाओं में नहीं बंधा होता। इसलिए इस अपराध के प्रति हमारी प्रतिक्रिया भी निष्पक्ष, संवेदनशील और समान होनी चाहिए। (मामला चाहे बंगाल का हो बिहार का हो, उत्तर प्रदेश का हो या उत्तरा खण्ड हो) हमें ऐसी न्याय प्रणाली की आवश्यकता है जहां पीड़िता की पहचान, उसकी सामाजिक या धार्मिक पृष्ठभूमि पर आधारित न हो, बल्कि उसके दर्द और उसके अधिकारों के आधार पर हो। हमें समाज में इंसानियत और संवेदनशीलता को प्राथमिकता देते हुए, न्याय की मांग करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि हर पीड़िता को बिना किसी भेदभाव के न्याय मिले।

20
18789 views