logo

अज़मेर सेंटर जेल पुलिस प्रशासन ने जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने के दी इजाजत राखी बांधने जेल पहुँची बहने

अजमेर सेंटर जेल के मुख्य द्वार पर जेल प्रशासन ने राखी बांधने की की व्यवस्था
जेल की सलाखों में कैद ऐसे भाइयों की कलाई पर राखी बांधने जेल पहुंची बहने,इस दौरान बहन-भाई दोनों की आंखें नम हो गई,कई बहनें तो अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए कोसों दूर से आई ,
जेल प्रहरी बहनों की ओर से लाई गई मिठाई व सामान को जांच करने के बाद भीतर जाने की इजाजत दे रहे,सलाखों के पीछे बैठे भाई को बहन ने राखी बांध मिठाई खिलाई, जेल अधीक्षक न दी जानकारी

0
287 views