logo

इस्कॉन भक्तों ने धूमधाम से मनाया भगवान बलराम जी का आविर्भाव दिवस.......

19 अगस्त को भिंड में इस्कॉन भक्तों द्वारा भगवान बलराम जी का आभिर्भाव दिवस महामहोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं भक्ति पूर्वक मनाया गया जिसमें संकीर्तन, छप्पन भोग , बलराम जी की कथा, तथा सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादम का वितरण किया गया यह कार्यक्रम रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट स्थित इस्कोंन आश्रम में आयोजित किया गया। इस्कॉन आश्रम द्वारा समय समय पर कई प्रकार के भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है I इसी क्रम में आगामी दिनों में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव भी जन्माष्टमी पर्व पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।

108
6871 views