logo

मेरी बहने मेरी आन-बान-शान है, मेरी बहने ही मेरा सम्मान है... हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड स्थित शाहपुर पंचायत में रक्षाबंधन के पुनीत अवसर पर मेरी बड़ी और छोटी बहनों ने रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर अपना स्नेह और अपनत्व दिया. विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से बहनों द्वारा मिल रहे इस अपनेपन ने अपना कर्जदार बना दिया है. आप सभी बहनों के द्वारा मेरे पर किये जा रहे भरोसे को हमेशा अपना प्रथम कर्तव्य मानकर उसपर खरा उतरूंगा. #Hazaribagh #harshajamera

मेरी बहने मेरी आन-बान-शान है,
मेरी बहने ही मेरा सम्मान है...

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड स्थित शाहपुर पंचायत में रक्षाबंधन के पुनीत अवसर पर मेरी बड़ी और छोटी बहनों ने रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर अपना स्नेह और अपनत्व दिया.

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से बहनों द्वारा मिल रहे इस अपनेपन ने अपना कर्जदार बना दिया है. आप सभी बहनों के द्वारा मेरे पर किये जा रहे भरोसे को हमेशा अपना प्रथम कर्तव्य मानकर उसपर खरा उतरूंगा.
#Hazaribagh #harshajamera

4
8342 views