logo

रायबरेली आगमन पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का जबरदस्त स्वागत

रायबरेली | बांदा से लखनऊ जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रायबरेली पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया । बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित गेगासो के पास सपाइयों द्वारा किए गए स्वागत के दौरान जमकर नारेबाजी हुई । पार्टी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सपा मुखिया का माल्यार्पण कर बुके भेंट की उधर रास्ते मे ही तुलसी गेस्ट हाउस के पास भी पूर्व सीएम का भव्य स्वागत हुआ । यहां अखलेश करीब 10 मिनट तक ठहरे।और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जिले का हालचाल जाना । इस मौके पर महेंद्र कोड़रा , राज कुमार कोड़रा , अमित कोडरा , गोविंद रामगंज , दुरगेन्द्र , अमन , पवन , आशीष , व अन्य समाजवादी साथी उपस्थित रहे उसके बाद चाय पीकर लखनऊ के लिये रवाना हो गये ।

253
15019 views
  
2 shares