गांव का सरपंच कर रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार। ग्राम निरारा
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के तहसील कैलारस का गांव निरारा एक ऐसा गांव है जहां का सरपंच किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा जब तक वह आगे कोई कार्यवाही नहीं करेगा लेकिन फिर भी आए दिन यहां पर छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं मेनरोड पर मवेशियों का ठिकाना बना हुआ है जहां पर वह इकट्ठा होती है जिसकी वजह से आए दिन यहां पर कई बाइक सवार वह बड़े वाहन भी इन से टकराते रहते हैं और दोनों तरफ से रोड स्थाई रूप से पर्सनल बहन खड़े करना वह कई अन्य तरह का अतिक्रमण करना जिसकी वजह से भी कई सारे हादसे होते रहते हैं लेकिन यहां का सरपंच अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है और ना ही इस और किसी आल्हा अधिकारी का ध्यान है। इन मेबेसियो केलिए सरकार ने गौ साला बनवा रखी है लेकिन कुछ नही हो रहा है। साथी यहां का सरपंच कुछ ऐसे कार्य कर रहा है जिनमें उन लोगों की जॉब कार्ड चल रहे हैं जो लोग गांव में रहते ही नहीं है पूर्णता फर्जी तरीके से।Write:- Pankaj DhakadCont:- 8959286587