
सीक्रेट ऑफ सक्सेस को नैनीताल में समझा 350 से ज्यादा युवाओं ने
रामनगर उत्तराखंड में जाकर मध्य प्रदेश के 350 से ज्यादा युवाओं ने SOS ट्रेनिंग ली और समझा की कैसे जीवन में सक्सेस हुआ जाता है। वहां पर तीन रात चार दिन की ट्रेनिंग सफल रही जिसमें एडब्ल्यूपीएल कंपनी के रॉयल एम्बेसडर गुरुजी रामवीर कर कंपनी के एंबेसडर गुरुजी दिलीप सिंह राठौर से और कंपनी क्राउन डायमंड गुरुजी रजनीश कुमार अग्रवाल सर मौजूद रहे। इन्होंने अपने जीवन का एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि कैसे आने वाले समय में महंगाई का जो कैलकुलेशन है बढ़ाने वाला है क्योंकि हर 20 साल में एक जीरो बड़ी है इसके हिसाब से आने वाले 2040 तक एक परिवार को चलाने के लिए तकरीबन₹100000 मिनिमम और 10 लख रुपए एक मीडियम परिवार चढ़ाने के लिए हमको चाहिए और साथ में बताया की कैसे अगर एडब्ल्यूपीएल प्लेटफार्म को आप करते हो तो आने वाले 8 से 10 साल के अंदर में आप महीने के 8 से 10 लाख रुपए कमा सकते हैं। क्योंकि वहां पर जो चीफ गेस्ट थे उन्हें आज 8 से 10 साल हुए हैं और वह आज पर मंथ का तकरीबन 15 से 20 लख रुपए तक कमाते हैं और ज्यादा जानकारी के लिए आप कॉल कर सकते हैं राहुल प्रजापति (9752673379)को जिन्होंने प्रोग्राम को अरेंज करवाया था। यह प्रोग्राम 11 अगस्त को स्टार्ट हुआ था और 14 अगस्त को सर्टिफिकेट देने के बाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें जंगल सफारी जैसी बहुत सारी फैसिलिटी भी ट्रेनिंग में प्रोवाइड की सभी को।