logo

दस रुपए में पेट भर भोजन दे रहा है सोन गंगा फाउंडेशन

 डेहरी नगर (रोहतास) । दस रुपये में पेट भर भोजन यह बात  लोगों को सिर्फ सुनने को ही मिलती थी,लेकिन डेहरी शहर के लोगों ने इसे सच करके दिखा दिया। सोन गंगा फाउंडेशन ने नए साल में वैसे लोग जो पैसे के अभाव में भूखे पेट ही सो जाते हैं .अब ऐसे लोगौ को सप्ताह में दो दिन उन्हें भरपेट भोजन सिर्फ 10 रुपैया में मिलेगा. पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन अंबेडकर चौक पर संस्था द्वारा शनिवार और रविवार को काउंटर लगाकर खिलाया जा रहा है।  सिर्फ 10 रुपये में चावल, दाल ,सब्जी , सलाद  ,चटनी ,पापड़ दिया जा रहा है  वह भी अच्छी क्वालिटी की

 यहां पर  संस्था  गरीब लोगो प्रतिदिन भोजन कर रहे हैं सोन गंगा फाउंडेशन के  सदस्य वेद शर्मा ने बताया कि हम हमारा मकसद सिर्फ गरीबों का सेवा है। नए साल के दो जनवरी से हम सभी सदस्य ने मिलकर यह फैसला लिया कि जन सेवा के लिए मात्र दस रुपये में हम गरीब लोगों को भोजन कर आएंगे अगर किसी व्यक्ति के पास पैसा ना हो वह भी निशुल्क भोजन हमारे संस्था के माध्यम से कर सकते हैं


 हमारा लक्ष्य सिर्फ सेवा भावना है। अभी सिर्फ शनिवार रविवार को अंबेडकर चौक पर ही किया गया है। आने वाले समय में अगर भोजन करने वालों की संख्या बढ़ती है तो इस संस्था के माध्यम से स्टेशन थाना चौक पर भी  भोजन स्टॉल लगाकर गरीब लोगों को भरपेट भोजन कराई जाएगी इस मौके पर ज्ञान  प्रकाश शर्मा ,कमल डालमिया, चंदन शर्मा ,तुसकिया अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, गोपाल पोदार,  अनूप तंदोई  संस्था के सदस्य मौजूद थे।

126
14729 views
  
2 shares