रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड में कर्पूरी चौक के समीप आरक्षण विरोधी को लेकर किया गया चक्का जाम
चेनारी कर्पूरी चौक के समीत आरक्षण के खतरा को लेकर एससी एसटी ओबीसी के लोगों ने किया चक्का जाम लोगों को कहना है कि आरक्षण को वर्गीकरण कर सरकार धीरे-धीरे आरक्षण खत्म करनी चाहती है दलित परिवार को आपस में बांटना चाहती है सुप्रीम कोर्ट आरक्षण बिल लाकर आरक्षण को खत्म करना चाहती है यह सभी चीजों को लेकर के पूरे भारत में चक्का जाम कर आरक्षण विरोधी नारे भी लगाएचक्का जाम में उपस्थित रहे लोगप्रीतम राज बंटी पंकज कुमार रंजीत कुमार श्रीनिवास कुमार राम विकास कुमार मुकेश कुमार मुन्ना कुशवाहा के साथ- साथ सैकड़ो कर्ज करता मौजूद रहे