logo

21 अगस्त को भारत बंद जिसकी वजह से नारनौल में हजारों की संख्या में पहुंचे बहुजन विरोध प्रदर्शन करके कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

नारनौल - हजारों की संख्या में पहुंचे बहुजन होंडा चौक से पद यात्रा व नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे जिसमे माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा sc / st आरक्षण में कीर्मीलेयर व उप वर्गीकरण को लेकर जो फैसला सुनाया । उसके विरोध में एससी एसटी वर्ग द्वारा आज 21 अगस्त को भारत बंद करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध प्रदर्शन करके जिला कलेक्टर महेदरगढ़ को ज्ञापन सोपा जिसमे नांगल चौधरी से भीम आर्मी अध्यक्ष विक्रम चौधरी व संदीप चौधरी नांगल सोडा , राकेश मुलोदिया ,अजय मुलोदियां , विक्रम रंगेरा व अन्य बहुजन समाज के अन्य लोग मौजूद रहे

129
346 views