logo

काटकूट क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी

खरगोन जिले के काटकूट क्षेत्र में इन दिनों मौसमी बीमारियां घर कर रही है मौसम के बार बार बदलने से प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है कभी तेज धूप व उमसभरी गर्मी तथा कभी बारिश से वायरल फीवर के साथ सर्दी-जुकाम खांसी पूरे शरीर में दर्द इस बीमारी के लक्षण है अभी निजी क्लीनिको पर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है ग्राम काटकूट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी मरीज पहुंच रहे हैं काटकूट से जुड़े करीब 20 गांवों के ग्रामीण यहां इलाज करवा रहे हैं बच्चे जवान बुढ़े सभी इस बीमारी की चपेट में आ रहें हैं तथा निजी डाक्टर भी इस बीमारी का भरपूर फायदा लूट रहे हैं

7
2453 views