
केन वेतवा परियोजना के चलते ग्रामीणों ने सोपा दमोह कलेक्टर को ज्ञापन
पटेरा (राजकुमार AIMA मीडिया) । तहसील पटेरा में व्यारमा नदी पर शासन द्वारा बनाये जा रहे केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत डेम जो बनाया जाना है इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन कार्यक्रम दौरान उपस्थित रहे ग्राम पंचायत कुम्हारी सरपंच व पटेरा ब्लॉक सरपंच संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि यादव अजय यादव, सरपंचसंघ पटेरा ब्लॉक अध्यक्ष शंकर गौतम सरपंच, प्रवेश ठाकुर सरपंच, पुरुषोत्तम कुशवाहा सरपंच, कमलेश यादव सरपंच, किसान मोर्चा कुम्हारी मंडल अध्यक्ष जगदीश यादव, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन ब्लॉक प्रेसिडेंट पंडित राहुल पांडे, समाजसेवी पवन राय, भूतपूर्व सरपंच पटना कुम्हारी चिंतामन यादव, करोड़ी यादव, आकाश राजपूत, तिलक राजपूत, समाजसेवी विष्णु सोनी, अशोक नामदेव पंच, गुलाब यादव, कल्ललोधी, माधव यादव, पुष्पेंद्र लोधी, माधव, राघव, गन्नू, पटेरा ब्लॉक से सरपंच व अन्य क्षेत्रीय रही! जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
जिसमें तहसील पटेरा जिला दमोह के अंतर्गत व्यारमा नदी पर शासन द्वारा बनाया जा रहे केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत डेम में डूब क्षेत्र
में आने वाले गावं को राहत दी जायें जो कि समस्त किसानों ! की निम्न शर्त है तहसील पटेरा के अंतर्गत आने वाले डेम में 17-18 पंचायतों के करीब 83 गांव डूब का क्षेत्र आ रहा है जिसमें कई छोटे किसान सान है जो कृषि और पशुओं पर निर्भर है जिससे उसौसे गुजरबसर कर रहे है- डूब क्षत्र में आने से कई किसानों के पशुपालन भी खत्म हो जावेगा डूब क्षेत्र आने वाले हर किसान को शासन रेट से जमीन का मुआवजा न दियाजायें और किसानों बाजारू रेट के हिसाब से मुआवजा राशि दी जायें। डूब क्षेत्र में कई लोगों के पास कृषि भूमि नहीं है और पशुपालन पर और कृषि मजदूरी पर निर्मर है जिससे ये भी व्यवसाय खत्म हो जावेगा जिससे इनको हर परिवार के व्यक्ति के हिसाब से 25.000,00/- रूपया दिया जाये जमीन का प्रति एकड़ के हिसाब से 10 लाख रूपया मुआवजा दिया जायें। जो भूमिहीन परिवार है उन परिवार के लोगों का भरण
केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत बनाए जा रहे डेम के संबंध में दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री के नाम
पोषण के लिये हर परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी और और दूसरी जगह पर आवास दिया जाये। यह कि जिन लोगों के आवासीय मकान डूब क्षेत्र में आ रहे है उनका शासकीय मूल्यांकन के आधार मुआवजा राशि दी जायें। अतःश्रीमानजी से निवेदन है, कि जो हमारी पंचायतों में शासन द्वारा व्यारमा नदी पर केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत डेम बनाया जा रहा है उन पंचायतों के ग्रामवासीयों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राहत राशि दी जायें जिससे वहां के लोग दूसरी जगह अपना गुजर बसर कर सके !!