logo

खेकड़ा के लक्ष्मीनगर वार्ड के लोग खस्ताहाल रोड़ व जलभराव से परेशान

बागपत:- जनपद के खेकड़ा नगर के वार्ड नं 4 लक्ष्मीनगर मोहल्ला औरंगाबाद का खेकड़ा फखरपुर सम्पर्क मार्ग ख़स्ताहाल
स्कूल के छोटे बच्चों को हो रही है परेशानी वार्डवासियों ने हजारों बार की है शिकायत वार्डवासियों का कहना है कि ऐसी दुर्दशा का जिलाधिकारी ले संज्ञान।
पिछले तीन वर्षों से वार्ड व नगरवासी व फखरपुर फिरोजपुर आदि गाँव को जाने वाले राहगीर इस मार्ग से बेहद परेशान है। रोजाना कोई न कोई राहगीर व बच्चे चोटिल होते हैं।
खेकड़ा फखरपुर मार्ग झील में आ गया है और यहाँ की जल निकासी की नगरपालिका की ओर से कोई व्यवस्था नही है

72
11949 views