logo

#मेरे प्रश्न मेरी सरकार से : रामेश्वर दा. जिराफे भावसार नागपुर

#मेरे प्रश्न मेरी सरकार से :
सरकार क्या हम और हमारी महिलाएं बहन बेटियां सुरक्षित है ?
सरकार क्या हम आप पर भरोसा कर सकते है ?
सरकार क्या आपको आपकी शासकीय यंत्रणा पर भरोसा है ?
सरकार क्या अपराधी आपकी शासन प्रणाली से खौफ खाते है या उनमें आपको डर दिखाई देता है ?
सरकार आपका जवाब क्या होगा मुझे नही पता । लेकिन ये अखबार और न्यूज चैनल वाले पता नही क्यों झूठी खबरें परोसते है हररोज आप इनपर कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं करते ? हर रोज दसियो बलात्कार , दसियो किडनैप , दासीयो खून खराबे , सैकड़ों हफ्ता वसूली घटनाएं बदस्तूर जारी , दसियो आत्महत्याये, कई रोड रेज घटनाएं , ड्रंक एन ड्राइव, ड्रग्स माफिया , RTE माफिया, रेत माफिया , RTO माफिया लैंड माफिया , रेल यात्रा में हिजड़ा माफिया , कोयला माफिया दलाल माफिया , राशन माफिया , मानव तस्करी ह्यूमन स्मगलिंग माफिया , मवेशी माफिया , तीन साल में करीबन बारा से तेरा हजार बच्चे लापता हुए है मानव अंग तस्करी के रैकेट दारू माफिया , औजार शस्त्र माफिया , रोड रोमियो , हजारों गुंडे मवाली गुंडागर्दी , गेंगवार ये हमारे रोजमर्रा के समाचार पत्र के पन्ने सजे होते है इन समाचारोसे ।
सरकार आप 1500 रुपए महीना हमारी भोली माता बहनों के खातों में डाल रहे हो मैं चाहता हूं इन मेरी माता बहनों से के ये इन 1500 रुपए से क्यों न अपनी सुरक्षा की गारंटी सरकार से मांगे !
हमारी मानसिकता पर अंग्रेजो की या राजशाही की qगुलामी की छाया जान पड़ती है । क्या हम 1500 रूपयो के आगे हम सरकार की सारी नाकामियों को नजरंदाज कर दे ? नही ये हमारी समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं हो सकता । सरकार आपकी बहने इतनी लाचार क्यों कर हुई के उन्हे आपके 1500 रुपए रेवड़ी स्वरूप या बैसाखी पर अपनी सुरक्षा से समझौता करनेका ये तरीका स्वीकारना पड़ रहा है । ये कही अधिकृत रीती से वोट के बदले 1500 नोट की योजना तो नही !
अंततः सरकार आपका कद बड़ा होना चाहिए इन समस्याओं की अपेक्षा लेकिन ऐसा प्रतीत नही होता समस्याएं आपके कदसे कई गुना बड़ी परिलक्षित होती है । आखिर हम करे तो करे क्या ? सरकार इस समस्या पर सोचना जरूर गौर फरमाना जरूर अगर सरकार में रहना है तो ।

आपका
रामेश्वर दा. जिराफे भावसार
नागपुर

25
957 views