रोहतास में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद पुलिस-पब्लिक में पत्थरबाजी, थाने से करीब 100 मीटर दूर
रोहतास में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद पुलिस-पब्लिक में पत्थरबाजी, थाने से करीब 100 मीटर दूर अपराधियों ने मारी थी गोली ___________________रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र में 22 साल के स्वर्ण व्यवसायी सूरज सोनी की हत्या के बाद बवाल मचा गया। आक्रोशित गांव वालों ने शुक्रवार को शव रखकर बड्डी थाने के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान नहर सर्विस रोड को जाम कर दिया गया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस इन लोगों को समझाने गई तो मामला और बिगड़ गया। भीड़ ने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। थाने पर भी पत्थरबाजी हुई। इसमें आधा दर्जन पुलिस वालों को चोट आई है। एसडीएम की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने भी भीड़ पर लाठीचार्ज किया। जिसमें करीब एक दर्जन लोगों को चोट आईं हैं। आक्रोशित लोग रोहतास एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि मौके पर एसडीएम-एसडीपीओ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग मान नहीं रहे थे। भीड़ बढ़ती देख कर अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई। मृतक बड्डी थाना क्षेत्र के सिकुही गांव के संतोष सोनी के 22 साल के बेटे सूरज सोनी है। वारदात बीती रात तब हुई जब स्वर्ण व्यवयायी आलमपुर बाजार में अपनी दुकान बंद करके गांव लौट रहा था। बताया जा रहा है कि थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने 7 गोली मारी है। पुलिस ने बीती रात ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया था। पोस्टमार्टम कराने के बाद रात को ही परिजनों को शव सौंप दिया गया था। एसपी विनित कुमार ने बताया कि 'कल शाम को हुई हत्या में SIT गठित कर दी गई है। SDPO सासाराम इसको लीड कर रहे हैं। घटना से जुड़ा कुछ सुराग मिला है, जिसकी जानकारी अभी नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि कल देर रात मैंने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। टीम को जरूरी निर्देश भी दिया गया है। मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की आम जनता से अपील है कि असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आए। रोहतास पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।’