logo

गरीबों का 80 क्विंटल गेंहू डकार गया डीलर, विभागीय जांच में पकड़ी गई चोरी फिर गिरी गाज

डूंगरपुर जिले के गलियाकोट सेकेण्ड के राशन डीलर ने गरीबों का 80 क्विंटल 65 किलो गेंहू डकार लिया. रसद विभाग की जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद डीलर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है.Ration Dealer License Suspended: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर हो रही लगातार कार्रवाई के बाद भी सरकारी सिस्टम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को डूंगरपुर जिले से राशन डीलर की बड़ी चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार डूंगरपुर जिले के गलियाकोट सेकेण्ड के राशन डीलर ने गरीबों का 80 क्विंटल 65 किलो गेंहू डकार लिया. रसद विभाग की जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद डीलर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. डूंगरपुर जिले के गलियाकोट पंचायत में हुई कार्रवाई
दरअसल डूंगरपुर जिले की गलियाकोट पंचायत समिति के गलियाकोट सेकेण्ड राशन डीलर की यह चोरी अभी सामने आई. रसद विभाग की जांच में दूकान के स्टॉक में 80 क्विंटल 65 किलो गेंहू कम पाया गया है. इधर गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया है.

8
5963 views